Hot Posts

6/recent/ticker-posts

2 वैवाहिक जोड़े के परिवारिक विवाद को पुलिस ने सुलझाया

 

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकरनगर।21 नवंबर 2024 , महिला थानाध्यक्ष म.उ.नि.शिवांगी त्रिपाठी व उ.नि.सुषमा व हेल्प डेस्क कर्मी के अथक प्रयास से कुल 02 वैवाहिक जोड़े के पारस्परिक परिवारिक विवाद को सुलझा कर राज़ी खुशी विदाई कराई गई।

अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5 के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में  दिनांक 21/11/2024 को महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त दो प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर  थानाध्यक्ष व उ.नि. सुषमा व महिला हेल्प डेस्क कर्मचारीगण आरक्षी प्रिया मिश्रा व आरक्षी सविता द्वारा मध्यस्थता की गई । परिवार के सदस्यों की आपसी अनबन के कारण पति पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन होने लगा ।  अतः दोनों पक्षों में लड़ाइयां बढ़ने लगी दोनों पक्षों को अच्छे से समझाया गया। इस बात पर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गया । अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई।

Post a Comment

0 Comments