Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हर घर जल योजना" के तहत चल रहे पानी के टंकियों व उससे संबंधित अन्य कार्यों के प्रगति की योजनावार हुई समीक्षा



निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर । 28 नवम्बर 2024, जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में "हर घर जल योजना" के तहत चल रहे पानी के टंकियों व उससे संबंधित अन्य कार्यों के प्रगति की योजनावार गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी जल निगम व समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्माणाधीन टंकियों के साथ सोलर पंप हाउस के कार्य, घर घर तक जलापूर्ति संबंधी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तेजी से कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को जिन इकाइयों पर कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है वहां की समस्याओं का संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निदान करने और तत्काल कार्य प्रारंभ करने के साथ ही सभी इकाइयों पर अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर तेजी से कार्य कराने और अपेक्षित समय में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता को कार्य के प्रगति की रोजाना समीक्षा करने तथा प्रत्येक कार्य में आगणन की विशिष्टियों एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं तत्काल निदान कराया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्य के दौरान खोदे गए मार्गों के रेस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं से पूर्ण एवं निर्माणाधीन कार्यों की सूची उपलब्ध कराने तथा संबंधित उप जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच करने तथा प्राप्त समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम, समस्त उप जिलाधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments