कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा 11 जुआरियों को किया गया गिरफ़्तार
अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) अम्बेडकरनगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टाण्ड जनपद अम्बेडकरनगर के पर्वेक्षण एवं निर्देशन में व उ.नि. वेद प्रकाश यादव मय हमराह का. सुमित चौधरी, का. चमन सिंह, का. विकास कुशवाहा, का. मोहित कुमार, का. गोविन्द कन्नौजिया, का. रजनीकान्त वर्मा व द्वितीय मोबाइल के उ.नि. प्रभात कुमार मय हमराह का. सुनील मौर्य , का. पिन्टु कुमार , का. अजीत प्रजापति द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दिनांक 1.11.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात लोंगो द्वारा टीएनपीजी कालेज के बाउण्ड्री के पास जुआ खेला जा रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कुल 11 नफर जुआ खेलते हुए आरोपियों को समय करीब 03.15 बजे गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण के विरूद्ध मु.अ.सं0.354/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में नन्दन सोनी पुत्र रामजीत सोनी निवासी हनुमानगढ़ी। मो. हयातगंज थाना को. टाण्डा जिला अम्बेडकरनगर। दीपक कन्नौजिया पुत्र रूपचन्द कन्नौजिया निवासी हनुमानगढ़ी , मो. हयातगंज थाना को. टाण्डा अम्बेडकरनगर। प्रदीप कुमार पुत्र पतिराम निवासी रामपुर कला थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। रविन्द्र कुमार उर्फ बिन्दे पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी रामपुर कला थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। हर्ष गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी हनुमानगढ़ी, मो. हयातगंज थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।राकेश कुमार पुत्र स्व. रामकुन्जल निवासी हनुमानगढ़ी मो. हयातगंज थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।कृष्णा कन्नौजिया पुत्र राजन कन्नौजिया निवासी हनुमानगढ़ी मो. हयातगंज थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। रवि मोदनवाल पुत्र छेदीलाल निवासी मो. मीरानपुरा थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। संजीव कुमार पुत्र राधेश्याम कन्नौजिया निवासी नेहरूनगर थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। ज्ञान प्रकाश पुत्र नन्दलाल निवासी मो. नेहरूनगर थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। रवि कन्नौजिया पुत्र स्व. विमल कुमार निवासी नेहरूनगर थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। के विरुद्ध 01.मु.अ.सं.-354/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर में अभियोग पंजीकृत हुआ।गिरफ्तारी स्थल टीएनपीजी कालेज के बाउण्ड्री के पास
52 अदद ताश के पत्ते व 4,770/- रूपये माल फड़ व 1780/- रूपया जामा तलाशी से कुल बरामदगी-6,550/- रूपये बरामद कर पुलिस टीम ने जूआरिओ को गिरफ्तार किया।
0 Comments