Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मतदान कार्मिकों का हुआ तृतीय रेंडमाइजेशन

 


निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर । 18 नवम्बर 2024 विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के मद्देनजर सामान्य प्रेक्षक श्री वी०पी० गौथम, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अविनाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में आज एनआईसी कक्ष में मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान विधानसभा कटेहरी में कुल 425 बूथों/पोलिंग पार्टियों के सापेक्ष कुल 468 पोलिंग पार्टियों ( जिसमें 43 पोलिंग पार्टियां रिजर्व) के मतदान कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, रिटर्निंग ऑफिसर 277 कटेहरी विधानसभा/एसडीएम भीटी सदानंद सरोज, जिला विकास अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments