निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। शिक्षाक्षेत्र राम नगर के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर शैलजा मिश्रा फीता काट कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सुमित पाल प्रथम,सत्यम द्वितीय तथा आदर्श ने तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जीविका तिवारी प्रथम, सोम्य द्वितीय व अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सत्यम प्रथम,अमन द्वितीय, सुमित पाल ने तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अलीमा प्रथम रिया द्वितीय, गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सत्यम प्रथम, सुमित पाल द्वितीय, जावेद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सोम्या प्रथम, रूखसाना द्वितीय, गरिमा तृतीय स्थान पर रही।400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में रवि प्रथम , जावेद द्वितीय, आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंशू प्रथम, रून-झुन द्वितीय, अंशू तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में पिपरा प्रथम व रामनगर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में मरौचा प्रथम,आमादरबेश पुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में पिपरा प्रथम व चहोड़ा द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में रामनगर प्रथम व मकरही द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालक वर्ग में जावेद प्रथम अमन द्वितीय व अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में शिवा प्रथम, मंदीप द्वितीय, गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रीशू प्रथम, रूबी द्वितीय, प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गौतम प्रथम ,शिवा द्वितीय, मंदीप गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रूबी ने प्रथम, दिव्या चौहान द्वितीय व नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में शान्ति सागर प्रथम,रवि द्वितीय,रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नीलम प्रथम, आरती द्वितीय , अंजली तृतीय स्थान पर रही।600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम ,अंश द्वितीय, अब्दुल मन्नान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दिव्या चौहान ने प्रथम , अर्चना द्वितीय, अनामिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर विद्यालय की कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में रामनगर प्रथम व पिपरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में तिघरा दाउद पुर प्रथम व पिपरा द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो बालक वर्ग में रामनगर प्रथम, कौड़ाही द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में पिपरा प्रथम व रामनगर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में अंकुश प्रथम,राजू द्वितीय, अब्दुल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में संस्कृति प्रथम, अनीता द्वितीय व आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालक वर्ग में दीपक प्रथम व ऋषिराज द्वितीय स्थान पर रहे।चक्रछेपण में बालक वर्ग में मुहम्मद मिजान प्रथम, सुफियान द्वितीय, विविध ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आंचल सेन, प्रथम , रिमझिम द्वितीय, संस्कृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योगासन में वौराव प्रथम रामनगर द्वितीय, अमोला तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिमनास्टिक में यूपीएस अमोला बुजुर्ग प्रथम व यूपीएस रामनगर द्वितीय स्थान पर रहा। कुश्ती 25 किग्रा में रेहान,अतीश प्रथम , अजीत द्वितीय व शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कुश्ती 25.30 किग्रा में रवि प्रथम, मुहम्मद कोमेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती 35 किग्रा में कृष्ण मोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती भार वजन 35.4किग्रा में शरदचंद्र प्रथम व अर्पित चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता घोषित छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर शैलजा मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रामविलास यादव अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ रामनगर,अनूप शुक्ला, ओम प्रकाश जायसवाल, प्रकाश यादव, कमलेश यादव ,देवेंद्र यादव ,मनीष यादव ,मोहम्मद हसन जिला व्यायाम शिक्षक ,रामकेश मौर्य, रवींद्र वर्मा ,अरुण वर्मा, रमन वर्मा, मनोज यादव, राजेंद्र प्रसाद ,सूर्य प्रकाश गांधी, अरुण कुमार, अशोक कुमार चौहान, पवन कुमार, सुहेल अहमद खान, अमित कुमार, अवधेश मौर्य, अंजनी गौतम, संजय प्रजापति, मुजफ्फर हुसैन, आदित्य, अंकुर यादव ,सिंपल गुप्ता,,संदीप यादव ,बलराम यादव, यादराम गौतम,राधेश्याम सहित शिक्षाक्षेत्र राम नगर के शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक सहित छात्र छात्राएं शामिल रहीं।
0 Comments