Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एक पहल अभियान का हुआ शुभारंभ

 

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। 23 अक्टूबर 2024 को पुलिस महानिदेशक,उत्तर प्रदेश  के द्वारा सामाजिक चेतना, संवेदनशीलता एवं मानवता पूर्ण एहसास से ओत-प्रोत "एक पहल" अभियान का शुभारंभ किया गया था। "एक पहल" अभियान "सतर्क नागरिक-सुरक्षित प्रदेश" की अवधारणा पर आधारित है।उक्त अभियान के दृष्टिगत पर पुलिस महानिदेशक,यूपी-112 के निर्देश अनुसार यूपी-112 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त की जा रही आकस्मिक सेवाओं जैसे-पुलिस फायर,मेडिकल,महिला पीआरबी, नाइट स्कोर्ट एवं सवेरा योजना से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से "एक पहल" जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया । इस अभियान के क्रम आज दुर्गा प्रसाद इंटर कॉलेज थाना भीटी व देव इंद्रावती पी.जी. कॉलेज कटेहरी थाना अहिरौली में पुलिस टीम द्वारा कलाकारों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कराई गई।

Post a Comment

0 Comments