Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिनदहाड़े शिक्षक सहित परिवार की गोली मारकर की हत्या

 

तिलोई,अमेठी। थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के कस्बा अहोरवा भवानी में गुरुवार की शाम को कम्पोजिट विद्यालय पन्हौना में तैनात शिक्षक के साथ ही उसकी पत्नी दो बच्चों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोलियों की तड़तडाहत से कस्बा में सन्नाटा फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताते चलें कि रायबरेली जनपद के थाना जगतपुर के गांव सुदामापुर निवासी सुनील कुमार वर्तमान में कम्पोजिट विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे जो कि कस्बा अहोरवा भवानी में किराये का कमरा लेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। गुरुवार की शाम करीब सात बजे वह अपने कमरे में परिजनों के साथ बैठे थे कि बेखौफ लोगों द्वारा शिक्षक सुनील कुमार उम्र पैंतीस वर्ष और उसकी पत्नी के साथ ही बेटी सृष्टि व एक दो वर्षीय बेटी को गोली मार दी जिससे इन चारो लोगो की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर पहुंची जहां पर चिकित्सक सुनील कुमार चौधरी ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास की दुकानें बंद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के साथ ही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया और घटना की गहनता से जांच पड़ताल की। इस घटना को अंजाम देने वाले लोग भागने में सफल रहे।



Post a Comment

0 Comments