शिक्षामित्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षामित्र उन्नयन गोष्ठी में शामिल होने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइया के मांगों को लेकर 8 अक्टूबर को होगी बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक
लखनऊ, शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षामित्रों से अपील करते हुए कहा कि चाहे वह किसी भी संगठन से जुड़े है। शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान हेतु लम्बे समय से चले आ रहे प्रयास के क्रम में शिक्षामित्रों के लिए अच्छा संकेत दिखाई दे रहा है । उन्होंने बताया कि सूचना के रूप में शिक्षामित्रों से सम्बन्धित दो सूचनाएं प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि हम शिक्षामित्रों के मार्गदर्शक एमएलसी द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई कि शिक्षामित्रों का कार्य अंतिम चरण में है। शिक्षामित्रों की समस्या समाधान सफलता की तरफ अग्रसर है। शिक्षामित्रों के समस्या समाधान सम्बन्धित सूचना मुख्यमंत्री जी के उपस्थिति में शिक्षामित्रों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम शिक्षामित्र उन्नयन गोष्ठी द्वारा ही हमें अच्छी खुशखबरी मिले। इसके लिए मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित पत्र लिखा गया है । साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र उन्नयन गोष्ठी के सम्बंध में शिक्षामित्र संगठनों के अन्य साथियों शिव कुमार शुक्ला और विश्वनाथ कुशवाहा से सम्पर्क कर उनकी सहमति ली गई और माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम हेतु पत्र शाम को एमएलसी सर के आवास पर जाकर दिया गया। एम एल सी महोदय द्वारा शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर शिक्षामित्र उन्नयन गोष्ठी कार्यक्रम की तिथि घोषित करने हेतु वार्ता होगी। शिक्षामित्र प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने शिक्षामित्रों से जुड़ी दूसरी सूचना की जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञात हुआ कि महानिदेशक महोदया के द्वारा बेसिक शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का पत्र जारी हुआ । यह शिक्षामित्रों के लिए शुभ सन्देश है। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि हम सभी शिक्षामित्र संगठन बेसिक शिक्षा मंत्री के यहां होने वाली बैठक से पूर्व आपस में सभी संगठनो की बैठक करेंगे व शिक्षामित्र समाधान की दिशा अगली योजना तय करेंगे। उपरोक्त जानकारी शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने दिया।
0 Comments