निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर के कुशल नेतृत्व उ.नि. पवन कुमार सरोज मय हमराह उ.नि. वियज कुमार सिंह हे.का. धर्मेन्द्र सरोज हे.का. कपिल देव यादव का. मोनू चौधरी का. मो. हुसैन के थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दिनांक 24.10.2024 को सांयकाल मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात लोंगो द्वारा ग्राम भिखारीपुर में गिरीश यादव की वाऊन्ड्री के अन्दर पटरा के बने कमरे में जुआ खेला जा रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कुल 9 नफर जुआ खेलते हुए आरोपीयों को समय करीब 20.20 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध मु.अ.सं.-650/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू गुप्ता पुत्र दुर्गा प्रसाद गुप्ता पुत्र नि. हयातगंज थाना थाना टाण्डा जनपद अम्बेड़करनगर ।मनोज गुप्ता पुत्र शैलेन्द्र गुप्ता नि0 मैनुद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ ।अमरेन्द्र पुत्र दिनेश कुमार नि. 205 सिविल लाइन थाना को. अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।रजत गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता नि. हयातगंज चौक थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर ।विकास गुप्ता पुत्र नन्दलाल गुप्ता नि. हयातगंज चौक थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर ।रामू वर्मा पुत्र रामनयन वर्मा नि. सद्दोपुर थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर ।सुनील कुमार पुत्र रामप्यारे नि. चिन्तौरा थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर ।अम्बिका प्रसाद पुत्र छोटकून नि. धौरहरा थाना को टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर ।सूरज गौतम पुत्र छवि लाल गौतम नि. निबिहवा पोखरा थाना को. अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को 01.मु.अ.सं.-650/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना को. अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर में दर्ज किया गया। गिरफ्तारी स्थल भिखारीपुर से गिरफ्तार कर 24.10.24 समय 20.20 बजे माल फड़ 1,21,200 रूपयें व जामा तलाशी से -29,100/- रुपये कुल बरामदगी 1,50,300/- रुपये बरामद किया गया।गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम में उ.नि. पवन कुमार सरोज, उ.नि. वियज कुमार सिंह, हे.का. धर्मेन्द्र सरोज,हे.का. कपिल देव यादव, का. मोनू चौधरी शामिल रहे।
0 Comments