पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिस उपाधीक्षक (लाइन/यातायात) श्री सुरेश कुमार की विदाई समारोह का आयोजन कर सुखमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
अम्बेडकर नगर। 30 अक्टूबर 2024 को जनपद अम्बेडकरनगर से पुलिस उपाधीक्षक (लाइन/यातायात) श्री सुरेश कुमार अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्यामदेव द्वारा पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया तथा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रहते हुए उनके द्वारा दी गयी सेवा की सराहना करते हुए सेवा को आदर्शित किया गया तत्पश्चात समारोह में मौजूद अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उपहार भेंट कर सेवानिवृत होने के पश्चात उनके आगामी सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व सम्मानपूर्वक विदा किया गया।इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 Comments