निरीक्षण में दो क्विंटल खोया हुआ बरामद
अम्बेडकर नगर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार पाण्डेय तथा श्री दिनेश कुमार राय की टीम द्वारा आगामी दीपावली एवं छठ पूर्जा पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 27.10.2024 को प्रातः 06ः30 बजे बस स्टेशन अकबरपुर पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सड़क के किनारे पटरी पर चार प्लास्टिक के बोरों में लगभग दो क्विंटल खोया रखा हुआ पाया गया जिसका अनुमानित मूल्य रू0 56000/- है। आसपास पूछताछ करने पर उसके मालिक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। ऐसी स्थिति में खोये की गुणवत्ता को संदिग्ध मानते हुए सचल दल द्वारा चारो प्लास्टिक के बोरियों को अपने कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। तत्पश्चात टीम द्वारा खासपुर थाना अलीगंज स्थित श्री मंशाराम जायसवाल की मिठाई विनिर्माण इकाई पर औचक छापेमारी करते हुए निरीक्षण किया गया। विनिर्माण इकाई में कुल 132 पैक्ड डिब्बों में बर्फी जिसका कुल वजन लगभग 377 किग्रा0 तथा 24 पैक्ड डिब्बों में पेड़ा जिसका कुल वजन लगभग 75 किग्रा0 विनिर्माण कर विक्रयार्थ भण्डारित किया गया था। डिब्बों पर विनिर्माण तिथि, उपभोग तिथि व अन्य आवश्यक सूचनाएं अंकित न होने एवं उनकी गुणवत्ता में संदेह होने के कारण विक्रयार्थ भण्डारित उक्त समस्त मिठाई के पैक्ड डिब्बों को जिनका कुल वजन लगभग 452 किग्रा0 तथा अनुमानित मूल्य रू0 58656/- को नियमानुसार जब्त करते हुए नमूना संकलन की कार्यवाही की गयी। साथ ही विनिर्माण इकाई में अस्वस्थकर अवस्था में भण्डारित लगभग 80 किग्रा0 मिल्ककेक को प्रथम दृष्टया मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न पाये जाने के कारण मौके पर ही विनष्ट कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य रू0 12000 है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आदर्श प्रताप एवं श्री चन्द्र प्रकाश यादव की टीम द्वारा शेखपुर मलपुरा (निकट इन्दईपुर) स्थित श्री जगजीवन प्रजापति के बेसन विनिर्माण इकाई पर औचक छापेमारी करते हुए विनिर्माण इकाई पर विक्रयार्थ भण्डारित 25 किग्रा0 की 18 बोरी बेसन जिसकी कुल मात्रा 450 किग्रा0 एवं अनुमानित मूल्य रू0 36000/- को विनियमों के उल्लंघन में जब्त करते हुए नमूना संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ओम प्रकाश तथा श्री पुरन्दर यादव की टीम द्वारा दोस्तपुर रोड शहजादपुर स्थित यादव डेयरी के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना तथा पहितीपुर रोड शहजादपुर स्थित संजय कुमार के प्रतिष्ठान से लड्डू का नमूना संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। इस प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल द्वारा आज चलाये गये विशेष अभियान के अन्तर्गत कुल 06 नमूने संग्रहित करते हुए लगभग 11 क्विंटल खाद्य सामग्रियों के विनियमोें के उल्लंघन/गुणवत्ता में संदेह होने पर नियमानुसार जब्त किया गया जिनका अनुमानित मूल्य रू0 150656 (रूपये एक लाख पचास हजार छः सौ छप्पन) है। उपरोक्त जानकारी श्रवण कुमार त्रिपाठी)सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,अम्बेडकरनगर द्वारा दी गयी।
0 Comments