निराला साहित्य संवाद,
आलापुर, अम्बेडकर नगर। पोषण माह में पितृपक्ष पखवाड़े में मातृ नवमी के दिन समाजसेविका डॉक्टर पूनम राय द्वारा रामनगर स्थित उत्कर्ष बाल शिक्षा निकेतन में लगभग 200 छात्र-छात्राओं के बीच फल का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक पुष्पा देवी, प्रधानाचार्य पिंकी देवी, संरक्षक राघव प्रसाद सिंह, सहायक अध्यापक रामकृपाल, राकेश जी, कुसुम, अनामिका तथा अभिभावक अवधेश प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, आकाश ,श्री राम ,राकेश, अभिषेक ,अशोक आदि मौजूद रहे।
समाजसेविका डाक्टर पूनम राय ने मातृ नवमी पर्व को अनूठे ढंग से मनाने का संकल्प लिया है। उनके विचार से छात्र-छात्राओं को पोषण मिले इससे अच्छी श्रद्धांजलि और कुछ नहीं हो सकती। मातृनवमी के अवसर पर छात्र छात्राओं को पर फल वितरण के समय छात्र शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
0 Comments