Hot Posts

6/recent/ticker-posts

औषधि निरीक्षक द्वारा किया गया मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण

 

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बी के मेडिकल स्टोर रतनपुर अकबरपुर, कान्हा मेडिकल स्टोर जलालपुर रोड मौहरिया अकबरपुर अंबेडकरनगर  का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण  के दौरान औषधियों के रख रखाव एवं औषधियों के  अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख नहीं पाए गए जिनको प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। कुछ प्रतिष्ठान पर विक्रय अभिलेख नियमित जारी नहीं किए जा रहे थे जिन्हे नियमित जारी करने का निर्देश दिया गया निरीक्षण के दौरान नारकोटिक युक्त औषधियों को बिना डॉक्टर  प्रेस्क्रिप्शन के न दिए जाने का भी निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments