Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आवास सूची से नाम काटने की शिकायत

निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। विकास खंड राम नगर स्थित ग्राम पंचायत हुसैन पुर मुसलमान निवासिनी हसीना खातून पत्नी मुहम्मद मुस्लिम ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखित शिक़ायती प्रार्थना पत्र देकर सिक्रेटरी द्वारा आवास सूची से नाम काटनें की शिकायत की है। हसीना खातून ने शिक़ायती पत्र के माध्यम से बताया कि वह निहायत गरीब महिला है । जर्जर टीन सैड के  मकान में रहतीं हैं। पार्थिनी सरकारी आवास पाने की पात्र है तथा प्रार्थिनी का नाम आवास की पात्रता सूची में  शामिल था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सिक्रेटरी द्वारा आवास दिलाने के नाम पर अवैध रूप से पैसा की मांग किया जा रहा था। गरीब होने के कारण पैसा न दे पाने की स्थिति में प्रार्थिनी का नाम आवास सूची से काट दिया गया तथा सिक्रेटरी द्वारा आवास न देने की धमकी भी दी गई। जिसकी शिकायत पीड़िता हसीना खातून ने मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर से किया है। तथा उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments