निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। जिला स्तरीय बालिका हॉकी, बालक जूडो, भारोत्तोलन एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा 26 सितम्बर, 2024 को बालिका वर्ग में जिला स्तरीय हॉकी एवं बालक वर्ग में जूडो, भारोत्तोलन व हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, अम्बेडकरनगर में किया गया।
जिला स्तरीय बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला ओलम्पिक संघ के सचिव डा0 हनुमान प्रताप सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पहले मैच में 7 स्टार एवं एकलव्य स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमे एकलव्य स्टेडियम ने 13-5 के अन्तर से सेवन स्टार टीम को हराया। दूसरे मैच में बी0एन0 इण्टर कालेज की टीम ने डिवाइन क्लब को 9-3 के अन्तर से हराया। उसके बाद पहले सेमी फाइनल मैच में एकलव्य स्टेडियम ने यू0पी0एस0 अफजलपुर टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में बी0एन0 इण्टर कालेज ने स्टूडेन्ट क्लब को को 11-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एकलव्य स्टेडियम एवं बी0एन0 इण्टर कालेज के बीच खेला गया। जिसमें एकलव्य स्टेडियम ने बी0एन0 इण्टर कालेज को 27-30 के कड़े अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। हैण्डबाल प्रतियोगिता का संचालन हैण्डबाल प्रशिक्षिका शिल्पी गौतम द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में पहले मैच में एकलव्य स्टेडियम ने स्टूडेन्ट क्लब को 4-0 से हराया, उसके बाद यू0पी0एस0 जूनियर ने 3-2 से हराया, फिर हॉकी अफजलपुर ने एम0जी0ई0सी0 इण्टर कालेज को 2-1 से हराया, गुरूकुल एकेडमी ने 5-4 से पी0एस0 अफजलपुर को हराया। पहले सेमीफाइनल मैच में एकलव्य स्टेडियम ने यू0पी0एस0 जूनियर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुरूकुल एकेडमी ने एम0जी0ई0सी0 को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच एकलव्य स्टेडियम ने गुरूकुल एकेडमी को 4-1 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
जिला स्तरीय बालक जूडो प्रतियोगिता में 42 किग्रा0 भार वर्ग में विरेन्द्र कुमार प्रथम, यशराज चौहान ने द्वितीय, अब्दुल कलाम व आयुष यादव ने तृतीय स्थान, 45 किग्रा0 भार वर्ग में शिवम ने प्रथम, दीपक यादव ने द्वितीय, सौरभ व सुन्दरम ने तृतीय स्थान, 50 किग्रा0 भार वर्ग में रामअवतार प्रथम, शैलेन्द्र यादव ने द्वितीय व दुर्गेश यादव व शुभम यादव ने तृतीय स्थान, 55 किग्रा0 भार वर्ग में सूरज ने प्रथम, श्याम कुमार ने द्वितीय, नीरज व विनय यादव ने तृतीय स्थान 60 किग्रा0 भार वर्ग में हर्ष ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय, कैस्तुम व शशिकान्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय बालक भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 30 किग्रा0 में हिमांशु ने प्रथम, शिवा ने द्वितीय, राज ने तृतीय, 35 किग्रा0 में प्रिंस ने प्रथम, माजिद ने द्वितीय, विशेष ने तृतीय, 40 किग्रा0 में राजकुमार ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय, प्रिन्स ने तृतय स्थान , 45 किग्रा0 में विकास ने प्रथम, अमित ने द्वितीय, आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद डा0 हरिओम पाण्डेय जी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को आगे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा खेल से मैत्री भावना का विकास तो होता ही है साथ ही खिलाड़ी मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से भी मजबूत होता है। कार्यक्रम की आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी शीाला भट्टाचार्या ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री अनुपम प्रजापति, कनिष्ठ सहायक, श्री वीरेन्द्र कुमार निषाद जीवन रक्षक एवं समस्त प्रशिक्षक देशपाल सिंह, अदनान अहमद, सत्यम सिंह, शिल्पी गौतम, अमित चौरसिया, अभिषेक उपाध्याय, सुमेधा यादव एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीड़ाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments