निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। जिला अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद में विशुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ की बिक्री सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 21.09.24 को श्रवण छेत्र रोड पर घाघुपुर में संचालित आराध्या स्वीट हाउस की विनिर्माण इकाई पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 श्रवण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई। विनिर्माण इकाई में बिक्रयार्थ भंडारित किए गए छेना रसगुल्ला, काला जाम तथा छेना पनीर के कुल 3 नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।निरीक्षण के समय खाद्य कारोबार करता श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा कार्यरत कार्मिकों का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र, जल परीक्षण रिपोर्ट, खाद्य पदार्थों के क्रय बिल निरीक्षण हेतु प्रस्तुत नहीं करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धारा के अंतर्गत नोटिस निर्गत की जा रही है। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार पांडे, श्री आदर्श प्रताप, तथा श्रीमती मनीषा सिंह सम्मिलित रहे।
0 Comments