Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कुपोषण के प्रति दिया जानकारी

 

निराला साहित्य संवाद 

अम्बेडकर नगर। जनपद के  जलालपुर विकास खण्ड मे यूपी फोर्सेंस और जन शिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान मे सुरूहुरपुर, रूदौली अदाई, आजनपारा, रूदौली अदाई, भस्मा, गुवापाकड़, टिकरी, सेठाकला, सलाहुददीनपुर, खालिशपुर भटौली ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण वही जो हो सही तंदुरूस्ती हजार नियामत है, नियामत है’’ को लेकर गर्भवती महिलाओं किशोरियां एवं बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। 

संस्था की कार्यकर्ता राम स्वारूप ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों व गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और किशोरियों में बौने पन व कुपोषण और एनीमिया को कम करना है।

जन शिक्षण केन्द्र की सचिव पुष्पा पाल  ने बताया कि यूपी फोर्सेस उत्तर प्रदेश में बाल विकास एवं पोषाहार  के मुद्दों पर विशेष रूप से कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि कुपोषण देश में एक बड़ी समस्या है। इस दिशा में भारत सरकार एवं राज्य सरकारे कार्य कर रही है । लोगों में कुपोषण के प्रति जानकारी के अभाव में बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास नही हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में गैर सरकारी संस्थाओं को भी एक जुट होकर सरकार  के साथ मिलकर कुपोषण पर वार करने की आवश्यकता है जिससे कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सके ।

संस्था कार्यकर्ता पुनीता ने बताया कि पौष्टिक खानपानए पारंपरिक भोजन और मोटा अनाज जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होते हैंए इन्हे दैनिक भोजन में सम्मिलित करना चाहिए।

 इस दौरान सामुदायिक कार्यकर्ता राम हित, हरीराम, शशी उपाध्याय के साथ नारी संघ की अगुवा किसमत्ती, रेखा, मिथलेश, रंजना, संरिता, पूनम सहित अन्य लोगों ने जागरूकता कार्यक्रम मौजूद रहीं।



Post a Comment

0 Comments