*ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का जयराम जनता इण्टर कालेज राम नगर में हुआ आयोजन*
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। 19 नवंबर 2025 ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जयराम जनता इण्टर कालेज राम नगर में आयोजित हुआ। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम के संयोजक श्री धनपति यादव खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथ चौधरी खंड विकास अधिकारी रामनगर रहें। खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर श्री धनपति यादव जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्लाक व्यायाम प्रभारी अम्बरीष कुमार के उत्तम व्यवस्था में सम्पन्न हुआ। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में अब्दुल्ला प्रथम रिंकू द्वितीय व अभिमन्त तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अनन्या प्रथम रूखसाना द्वितीय व अनीता तृतीय स्थान पर रही।100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में शिव विश्वकर्मा प्रथम, निखिल द्वितीय व अंकित तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम,मधु द्वितीय व हलीमा खातून तृतीय स्थान पर रही।50 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सुमित पाल प्रथम, विनीत द्वितीय व अंकुश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कसब फात्मा प्रथम हलीमा खातून द्वितीय व मधु तृतीय स्थान पर रही।200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम, अभिमन्यु द्वितीय व आदित्य गिरि तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में गोल्डी प्रथम, सुन्दरी द्वितीय व चांदनी तृतीय स्थान पर रही।200 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अंकुश प्रथम,शिव द्वितीय व मयंक तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम,अंशू द्वितीय व शिवांगी तृतीय स्थान पर रही।400 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम, अब्दुल्ला द्वितीय व लकी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में आरती प्रथम, दिव्या द्वितीय व अंजलि तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में रिंकू प्रथम आनन्द द्वितीय व अंकुश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में शिवांगी प्रथम, आकांक्षा द्वितीय खुशी तृतीय स्थान पर रही।600 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग में अर्पित प्रथम तथा विशाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में अंजलि प्रथम राजनंदिनी द्वितीय व अनीता तृतीय स्थान पर रही। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्ड़ी,खो - खो, जिमनास्टिक,पी टी, योगा, लम्बी कूद, कुश्ती,वालीबाल, ऊंची कूद, सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। साथ ही तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रामनगर बलाक के शिक्षक शिक्षिका, शिक्षामित्र अनुदेशक, खेल ,व्यायाम शिक्षक, सेवा निवृत्त पूर्व व्यायाम शिक्षक श्री गंगा राम यादव, समस्त ए आर पी, शंकुल शिक्षक , बेसिक शिक्षा से जुड़े कर्मचारी , स्वास्थ्य टीम,शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों सहित रामनगर ब्लाक के बेसिक स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं मौजूद रही। अन्त में समस्त विजेता छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी श्री धनपति यादव जी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।



0 Comments