![]() |
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील जलालपुर एवं आलापुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की समीक्षा की*
*आज की तिथि में गणना प्रपत्रों के शून्य डिजिटाइजेशन वाले बीएलओ पर कठोर कार्यवाही करने के दिए निर्देश*
*जनपद में 99% से अधिक गणना प्रपत्र वितरित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्रों को एकत्रित करने एवं उसके डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश*
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकरनगर 18 नवंबर 2025 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने तहसील जलालपुर एवं तहसील आलापुर में पहुंचकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जलालपुर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलापुर के साथ मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) कार्य के प्रगति की गहन समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील जलालपुर में आज की तिथि में बीएलओ–एप पर गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन में शून्य प्रगति वाले बीएलओ का स्पष्टीकरण लेने एवं कठोर कार्यवाही करने तथा खराब कार्य करने वाले सुपरवाइजर का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने कार्य में अपेक्षित सुधार न लाने पर और भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील में संचालित हेल्प डेस्क में शिफ्टवार ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील में उपलब्ध कराए गए वाईफाई की सुविधा को रात 10:00 बजे तक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए, जहां पर फील्ड में गणना प्रपत्र को एकत्रित करने के उपरांत बीएलओ वाईफाई इंटरनेट की सुविधा लेकर गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन का कार्य कर सकेंगे। समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय बीएलओ से गणना प्रपत्र के वितरण एवं एकत्रित करने के साथ-साथ गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन के स्थिति की जानकारी ली गई तथा उन्हें रोजाना एकत्रित किए गए गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में वाईफाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है जहां पर जाकर भी बीएलओ गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम जलालपुर ने बताया कि विधानसभा जलालपुर में 420401 मतदाताओं के सापेक्ष 420391(99.998%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 17275(4.11%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है।इसी प्रकार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम आलापुर ने बताया कि विधानसभा आलापुर में 354895 मतदाताओं के सापेक्ष 354893 (99.999%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 15228(4.29%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों को भरे जाने में BLO अपने बूथ के मतदाताओं की मदद करें साथ ही भरे हुए गणना प्रपत्र यथाशीघ्र एकत्र कर उसे बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज करें। उन्होंने गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण तथा डिजिटाइजेशन कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु विशेष अभियान मूड में गणना प्रपत्र एकत्र कराने तथा उसको डिजिटाइज कराकर प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में अपेक्षित समय सीमा के अंदर कार्य को सम्पन्न कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही तथा दिये गये निर्देशों की अवहेलना पाये जाने पर संबंधित पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों और मतदाताओं से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग करने की अपील की है। इसी के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को सूचित किया है कि मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर गणना प्रपत्र ऑनलाईन भी भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क (टोल फ्री नंबर 1950) संचालित है। जहां पर मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। अवगत करना है कि विधानसभा कटेहरी में 405615 मतदाताओं के सापेक्ष 405607 (99.998%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 12292(2.78%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है। विधानसभा टांडा में 344809 मतदाताओं के सापेक्ष 344760(99.986%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 18210(5.28%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है। तथा विधानसभा अकबरपुर में 345056 मतदाताओं के सापेक्ष 345047(99.997%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 2109(0.61%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है।
इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 1870776 मतदाताओं के सापेक्ष 1870698 (99.996%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 64114(3.43%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है।

0 Comments