बसखारी बाजार में फल विक्रेताओं के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण से परेशान हो रहे राहगीर,प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी ।
निराला साहित्य संवाद
अम्बेडकर नगर जिले के बसखारी बाजार स्थित चौक पर फल विक्रेताओं के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर रोड़ पर दुकानों का संचालन किया जाता है जिसका खामियाजा आम राहगीरों को जाम की समस्या के रूप में भुगतना पड़ता है। फल विक्रेता अपनी दुकानें सड़क पर लगा यातायात बाधित करते हैं। जिससे विशेष कर व्यस्त समय में आवागमन मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों को दैनिक यात्रा में परेशानी होती है। स्थानीय प्रशासन अनदेखी कर रहा है। कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। समस्या जब की तस बनी रहती है।
आखिर कब मिल पाएगा जाम की समस्या से निजात देखना बाकी । कब प्रशासन एलर्ट मोड़ पर समस्या का निदान करता है। सोचनीय विषय है कहीं आर्थिक लाभ का मामला तो नहीं जल्द होगा खुलासा।


0 Comments