*उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर–फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण हेतु निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के De-novo पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी*
*उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कोई भी अर्ह मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे*
अम्बेडकरनगर। 24 अक्टूबर 2025 उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता ने कहा की अर्हता दिनांक 1 नवंबर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर–फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के De–novo पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम 30 सितम्बर 2025 से प्रारम्भ हो चुका है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार फॉर्म–19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06.11.2025 तथा निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन की तिथि 25.11.2025 निर्धारित की गई है। दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25.11.2025 से 10.12.2025 तक रहेगी। उन्होंने बताया कि माननीय आयोग के निर्देशानुसार नियुक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी) एवं पदाभिहित अधिकारियों ( खंड विकास अधिकारी टांडा, अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर, रामनगर, जहांगीरगंज एवं खंड शिक्षा अधिकारी भीटी, बसखारी व भियांव) तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 6 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय समयावधि के दौरान फॉर्म–19 जमा किए जा सकते हैं।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अर्ह मतदाता मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित न रहे। साथ ही सभी राजनीतिक दलों एवं शिक्षक संघों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अर्ह मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित कराने में सहयोग प्रदान करें और आयोग द्वारा निर्धारित 6 नवम्बर 2025 तक सभी अर्ह मतदाताओं के आवेदन पत्र फॉर्म–19 में भरवाना सुनिश्चित करें।

 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments