किसानों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु “यूरिया/खाद कंट्रोल रूम” प्रारंभ, गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का सख्त निर्देश
श्याम चन्दर मौर्य निराला साहित्य
अम्बेडकर नगर 19 अगस्त 2025।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशानुसार जनपद में यूरिया खाद की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं समितियों तथा दुकानों पर कमी, ओवररेटिंग अथवा ब्लैक मार्केटिंग से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कंट्रोल रूम में “यूरिया/खाद कंट्रोल रूम” की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 05271–244250 एवं 05271–244550 पर संचालित होगा। इसके सुचारू संचालन हेतु शिवम यादव (मो. 8574641012), राम वचन प्रजापति (मो. 7652035507) एवं रोहित साहू (मो. 9455485475) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कृषक शिकायत दर्ज कराएं, समाधान पाएं
जिलाधिकारी ने कृषक भाइयों से अपील की है कि यदि किसी सहकारी समिति अथवा खाद विक्रय केंद्र पर यूरिया/खाद की कमी, अधिक दर वसूली या ब्लैक मार्केटिंग की समस्या आती है तो वे उपरोक्त नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्हें बताया कि सहकारी समितियों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राघवेंद्र प्रताप शुक्ला, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता (मो. 8840520710) को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार खाद दुकानों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु अरविंद कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी (मो. 8545066880) को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने उक्त दोनों अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कंट्रोल रूम अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि किसी भी किसान को खाद की कमी की समस्या का सामना न करना पड़े।
0 Comments