Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विद्यालय पेयरिंग, मर्जर के विरोध में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव प्रद्युम्न यादव "बबलू" के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हुआ धरना प्रदर्शन


 विद्यालय पेयरिंग, मर्जर के विरोध में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव प्रद्युम्न यादव "बबलू" के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हुआ धरना प्रदर्शन  


निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। 21 जुलाई 2025 शिक्षा क्षेत्र रामनगर में स्थित अशरफाबाद  प्राथमिक विद्यालय को कंपोजिट विद्यालय मसेना मिर्जापुर से संबद्ध किए जाने के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर कार्यालय पर सपा नेताओं ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव प्रद्युम्न यादव "बबलू" के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन  कर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा।

अशरफाबाद प्राथमिक विद्यालय को लगभग 3 किलोमीटर दूर मसेना मिर्जापुर कंपोजिट विद्यालय से संबद्ध किए जाने से  नौनिहालों को आवागमन में  कठिनाइयां आयेंगी,वही अभिभावक भी विद्यालय मर्ज को लेकर आक्रोशित हैं।

सोमवार को सपा नेता प्रद्युम्न यादव "बबलू" की अगुवाई में जिला पंचायत सदस्य अश्विनी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ कनौजिया, समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव हरिराम बागी ,पूर्व विधायक स्वर्गीय भीम प्रसाद सोनकर की पुत्रवधू/वरिष्ठ सपा नेत्री सुनीता सोनकर ,हेमंत यादव, इंतखाब आलम ,हरिराम ,अर्जुन गौतम सहित सपा नेता भीम प्रसाद गौतम ,साहिल ,निखिल ,अरुण, जनार्दन यादव ,हिमांशु ,सूर्य देव यादव, आनंद ,आदित्य ,अजीत, लकी ,राहुल कुमार ,शिव, अमरनाथ ,प्रमिला ,अनारपति, सुषमा ,सुलेखा , भानुमती ,गीता, मैना देवी आदि ग्रामीणों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामनगर के परिसर में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया।

लगभग 2 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने अशरफाबाद प्राथमिक विद्यालय, मसेना मिर्जापुर से संबद्ध किए जाने पर नाराजगी जताते हुए विद्यालय मर्ज को अनुचित व अन्यायपूर्ण कदम बताया।अंत में खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर की प्राथमिक विद्यालय को मर्ज नहीं करने की मांग किया

Post a Comment

0 Comments