प्राथमिक विद्यालयों के समायोजन/युग्मन रोकने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तागण एकत्रित हुए। उसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त के नेतृत्व में सपा कार्यालय से भारी संख्या कार्यकर्ता तहसील आलापुर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन आलापुर के उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह 'धामी' को दिया गया।ज्ञापन में लिखा गया कि जनपद- अम्बेडकरनगर के विधान सभा क्षेत्र 279 आलापुर की निम्नलिखित समस्याओं के निराकरण हेतु यथोचित कार्यवाही करने की कृपा की जाय।शिक्षा के अधिकार अधिनियम को दरकिनार कर प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समायोजन/युग्मन के नाम पर प्रदेश के गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का कुचक्र रचा जा रहा है।जिस पर तत्काल रोक लगायी जाय।अत्यन्त कम वर्षा के कारण खरीफ की फसलों की सिंचाई की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए सूखी नहरों एवं बन्द पड़े सरकारी नलकूपों का संचालन पूर्ण क्षमता के अनुसार सुनिश्चित किया जाय।ग्रामीण क्षेत्रो में अघोषित विद्युत कटौती बन्द कर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाय तथा जर्जर विद्युत तारों व ट्रांसफार्मरों का नवीनीकरण किया जाय एवं बिलिंग कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाकर विलों की अनियमितता दूर की जाय।विधान सभा क्षेत्र- आलापुर में मण्डी परिषद,जिला पंचायत एवं अन्य निर्माण संस्थाओ द्वारा निर्मित जर्जर सड़को की विशेष मरम्मत करायी जाय।धार्मिक एवं जातीय आधार पर सरकार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगायी जाय।इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,महिला सभा जिलाध्यक्ष सीमा यादव,सदस्य जिला पंचायतगण अजित कुमार यादव,अशोक कन्नौजिया,संतोष यादव,जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,संजय शर्मा,मनोज जायसवाल,अजय गौतम एडवोकेट कृष्ण कुमार पाण्डेय,अखिलेश यादव पपलू,राजेंद्र दाढ़ी,मोईन एडवोकेट,विद्या सिंह भारती,ज्योति सागर,नायबे आलम,इरशाद,ओम प्रकाश,यमुना,लालबहादुर निषाद,जयप्रकाश यादव,रोशनलाल गौतम,देवदत्त उर्फ साधु यादव,बृजेश यादव,मुकेश यादव,राजमन गौतम,मायाराम,जगदीश कुमार,रवि कुमार,रामचरन पाल,संजीव,मार्कण्डेय,हेमंत सर्वेश यादव,विशाल पाल,जयराम मिश्र,गंगा प्रसाद यादव,रामजियावन यादव,कुंदन,मुकेश,अनिल कुमार,रामप्रवेश,धर्मराज गौंड,दयाराम,अमरेन्द्र,रामवृक्ष,अजीत यादव कैप्टन,कन्तराज चौरसिया,मुकेश यादव,शशिकांत त्रिपाठी,आशु सिंह,नक्छेद गौतम,रामसुन्दर यादव,शिव पूजन यादव,निर्दोष यादव,उमेर एडवोकेट,श्यामलाल गौंड,मंतराम यादव,देवमणि यादव,मलखान यादव,अखिलेश यादव,रवींद्र यादव,मुकेश आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 Comments