समाजसेवी बरकत अली ने जरूरतमंद महिला को उपलब्ध कराया ब्लड
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर। शिवांगी पुत्री हरिश्चंद्र निवासी गिरैंया बाजार जहांगीरगंज शिवांगी की तबीयत खराब होने के बाद उनके भाई अरविंद ने जहांगीरगंज सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने ब्लड की कमी बताई शिवांगी का भाई अरविंद ने अपनी बहन को ब्लड दिया और ब्लड की आवश्यकता हुई तो शिवांगी की बहन पूजा ने ब्लड देना चाह चेकअप के दौरान पूजा को ब्लड कम बताया गया तमाम प्रयास के बाद जब किसी ने ब्लड नहीं दिया तब किसी ने समाजसेवी बरकत अली का नंबर दिया और कहा यह आपकी मदद करेंगे जब यह लोग समाजसेवी बरकत अली से अपनी बात बताई समाजसेवी बरकत अली ने अभी हाल ही में पूर्व प्रधान दिनेश कुमार ने ब्लड डोनेट किया था उन्हीं का ब्लड उपलब्ध कराकर उस महिला की मदद किया और लोगों से अपील भी किया कि आप लोग ब्लड डोनेट करें ताकि ऐसे लोगों की मदद लगातार होता रहे।
0 Comments