अंबेडकर नगर, 12 अप्रैल 2025
निराला साहित्य समाचार जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
फार्मर रजिस्ट्री बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक अश्विनी सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अभी तक 461180 लक्ष्य के सापेक्ष 236256 कुल 51.23 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य हुआ है। यह कार्य चार तरीके से हो रहा है जिसमे जनसुविधा केंद्र, किसान द्वारा स्वंय अर्थात सेल्फ मोड, सहायक मोड द्वारा तथा कैम्प मोड़ में राजस्व विभाग, कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के जिला प्रबंधक जन सुविधा केंद्र को प्रत्येक दिवस अधिक से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला प्रबंधक जन सेवा केंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अभी तक फार्मर रजिस्ट्री में खराब कार्य करने वाले 100 जन सुविधा केन्द्रों को चिन्हित किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक तहसील से सबसे खराब काम करने वाले तीन-तीन जन सुविधा केन्द्रों पर कार्यवाही करते हुए अवगत कराने तथा शेष को तत्काल अपेक्षित सुधार लाने की चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने को भी कहा। तत्काल अपेक्षित सुधार ना लाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को सहायक मोड एवं सेल्फ मोड में तेजी सुनिश्चित करने और रोजाना अधिक से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए। साथ ही रोजाना के प्रगति ब्लॉक एवं तहसीलवार प्रगति की समीक्षा कर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद फार्मर रजिस्ट्री के प्रदेश रैंकिंग में 9वें स्थान पर है इसे टॉप 5 रैंकिंग में लाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, उप निदेशक कृषि अश्विनी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला प्रबंधक जन सुविधा केंद्र सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments