Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जलालपुर हनुमानगढ़ी मंदिर का सौन्दर्यीकरण के बाद लोकार्पण

 


अंबेडकरनगर 12 अप्रैल 2025

निराला साहित्य समाचार जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य 


 हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील जलालपुर में हनुमानगढ़ी संगत मंदिर का सौंदर्यीकरण के पश्चात लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त भक्तों को हनुमान जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उन्होंने सभी के जीवन में खुशियां लाने की कामना की। मंदिर के सौंदर्यीकरण से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और दर्शन करने में और भी अधिक सुविधा मिलेगी। आज के लोकार्पण समारोह को लेकर शहर के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। उपस्थित श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया।

अंजनी पुत्र, पवनसुत श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव 12 अप्रैल को जिले में विभिन्न स्थानों पर श्रृद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी जलालपुर पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी जलालपुर, तहसीलदार जलालपुर तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी एवं श्रद्धालु  उपस्थित रहे।


    इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा श्रावण क्षेत्र धाम में श्री राम जी की मूर्ति, भगवान शंकर की मूर्ति और हनुमान जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही साथ उपस्थित श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हनुमान जी की मूर्ति का कार्य पूर्ण करें।

Post a Comment

0 Comments