*शिक्षामित्र केयर समिति ने 6 शादी सहयोग अलर्ट किया जारी, जिला संयोजक ने सहयोग करने की किया अपील*
*जिला संयोजक जिलाध्यक्ष ने सरकार पर शिक्षामित्रों के साथ उदासीनता व मनमानी पूर्ण रवैया अपनाने का लगाया आरोप*
अम्बेडकर नगर। शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक व शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने बताया कि शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा 6 शादी सहयोग अलर्ट 155,156,157,158,159,160 जारी किया जा चुका है सहयोग करने का समय 27 फरवरी 2025 से 14 मार्च 2025 तक निश्चित किया गया है।शिक्षामित्र केयर समिति से जुड़े सभी सदस्यों को अवगत कराया जाता है कि शिक्षामित्र केयर समिति मे नए शादी सहयोग अलर्ट के क्रम मे दिनांक 27 फरवरी 2025 से छह शादी के सहयोग शुरू किया गया है,जिसमे सहयोग करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2025 की मध्य रात्रि तक होगी। शादी सहयोग सहयोग सूची में 155- रामवीर सिंह मानव संपदा कोड 3095 52 ब्लॉक बहजोई
जिला संभल, 156- पूनम सिंह , मानव संपदा कोड 211397 ब्लॉक मोहम्मदपुर जिला आजमगढ़ , 157- फारूक अहमद मानव संपदा कोड 20 5447 ब्लॉक बलहा , जिला बहराइच ,158- शिवकिशोर पाण्डेय मानव सम्पदा कोड 573956 ब्लॉक परसपुर
जिला गोण्डा ,159- पंकज कुमार मानव सम्पदा कोड 348757 ब्लॉक औरया
जिला औरया , 160- दीपक कुमार मानव सम्पदा कोड 399956 ब्लॉक नांगल
जिला सहारनपुर सहित 6 शादी सहयोग अलर्ट जारी किया गया है। सहयोग करने हेतु अकाउंट नंबर, उसका आईएफएससी कोड उससे कनेक्टड मोबाइल नंबर,बारकोड पर अंकित कर शिक्षामित्र केयर समिति के सभी जिलों के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व की भांति उपलब्ध करा दिए गए है ।
सभी सहयोगी शिक्षामित्रों से अनुरोध किया गया है कि अंतिम तिथि का इंतजार बिना समय रहते अपने कन्यादान मे ₹ 20/- प्रति सहयोगी क़ो सहयोग कर उसका स्क्रीनशॉट शिक्षामित्र केयर समिति की वेबसाइट पर जाकर अपलोड अवश्य करें। शिक्षामित्र केयर समिति से जुड़ने का लिंक www.scsup.in खोल कर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं 10 AM से 5 PM तक हेल्पलाइन नम्बर 9149180898 पर सम्पर्क कर सकते हैं।शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश आज का सहयोग कल का सहारा है। जिला संयोजक, जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने सरकार पर शिक्षामित्रों के साथ उदासीनता व मनमानी पूर्ण रवैया अपनाने को आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षामित्रों को आर्थिक तंगी के चलते शिक्षामित्रों की बेटियों के हाथ पीले करने, शादी के लिए एक दूसरे का सहयोग लेना पड़ रहा है। जो सरकार के नारे सबका साथ सबका सबका विश्वास के नारे को झूठा साबित कर रहा है। जिला संयोजक, जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य सभी शिक्षामित्रों से शादी सहयोग में शीघ्र सहयोग करने की अपील करते हुए सभी शिक्षामित्रों से शिक्षामित्र केयर समिति से जुड़कर एक एक दूसरे का सहयोग करने का अपील किया है। वर्तमान में शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा समिति से जुड़े दिवंगत शिक्षामित्रों व आर्थिक रूप से परेशान शिक्षामित्र की बेटियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता दी जा रही है।
0 Comments