Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झांसी का आदमी नगरपालिका में कर रहा ठेकेदारी, रहस्य क्या है?

 

झांसी का आदमी नगरपालिका में कर रहा ठेकेदारी, रहस्य क्या है?

अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद अकबरपुर के विषय में पूरे जिले में भ्रष्टाचार, लूट खसोट की गूंज से ‘कबतक चुप रहें’ को दूसरी कड़ी प्राप्त हुयी, जिसमें चर्चाओं के अनुसार झांसी निवासी पवन गुप्ता नामक एक व्यक्ति को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का लाखों रुपये का ठेका दिया गया है। बताया जाता है कि उक्त ठेकेदार नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा के हमप्याला-हम नेवाला की दोस्ती के आधार पर अध्यक्ष के एक पूर्व सभासद से गहरे सम्बंधों के आधार पर दिया गया है। 

चर्चा यह भी है कि उक्त ठेकेदार के अध्यक्ष महोदय व उपरवर्णित यार को दो लाख रुपये महीने सुविधा शुल्क के रूप में प्राप्त हो रहा है, जिससे ‘‘अंधरा बॉटे सिन्नी, घरै-घराना खाय’’ की कहावत पूर्ण रूप में चरितार्थ हो रही है। अति गभीर और अत्यंत रहस्यमयी निम्नलिखित प्रश्न न केवल गंभीरता से विचारणीय ही हैं अपितु यदि इसकी निष्पक्ष जॉच इंटेलीजेंस अथवा सीआईडी से करायी जाए तो सम्पूर्ण वास्तविक तथ्य ही न केवल सामने आ जायेंगे बल्कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार किस स्तर पर है, और किस भीषण रूप में, नगर पालिका के मुखिया के संरक्षण में नगर पालिका का दोहन किया जा रहा है, यह पूरी तरह से सामने आ जायेगा। 

क्या अम्बेडकर नगर जिले में कोई ऐसा व्यक्ति नगर पालिका को नहीं मिला,जो डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का ठेका ले सके? झॉसी निवासी वर्तमान ठेकेदार को लाखों का ठेका दिये जाने के मामले में क्या विधिसम्मत प्रक्रियाएं पूर्ण की गयीं? यदि नहीं तो क्यों, और किन स्वाथों की पूर्ति में?

क्या इस ठेकेदार से चर्चाओं के अनुसार अध्यक्ष को मिलने वाली दो लाख रुपये की खबरों की जिले के बाहर के सीआईडी अधिकारियों से जॉच कराना आवश्यक है अथवा नहीं। 

इस प्रकरण के सबसे महत्वपूर्ण और गंभीरता से विचारणीय बिन्दु कि अध्यक्ष महोदय का इस झांसी निवासी ठेकेदार से परिचय किसने कराया, किन कारणों से कराया तथा वह कौन है, जिसने परिचय कराया, और परिचय कराने वाले का अध्यक्ष नगर पालिका से किस प्रकार से और किन स्वार्थों के कारण सम्बंध बना? क्या इसकी भी जॉच अत्यंत सूक्ष्म रूप में करायी जायेगी? 

तीसरी किश्त अगले अंक में ..

साभार कब तक चुप रहें, संवाददाता 

Post a Comment

0 Comments