Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अम्बेडकरनगर के मध्य समझौता ज्ञापन

 

नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अम्बेडकरनगर के मध्य समझौता ज्ञापन 

अंबेडकरनगर, 20 फरवरी 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अंबेडकर नगर के सम्मेलन कक्ष में नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं बैंक के अम्बेडकरनगर क्षेत्रीय कार्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता ज्ञापन बैंक के ऑनलाइन कर संग्रहण माड्यूल के लिए किया गया। इस समझौता ज्ञापन का लाभ नगर के असंख्य जनता को होने वाला है। समझौता ज्ञापन होने से नगर के लोग अपने भूमि कर, मकान कर आदि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं।

यह माड्यूल उपभोक्ता को तीन तरीकों से कर भुगतान करने की सुविधा देता है। उपभोक्ता नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा भेजे जाने वाले व्हाट्सएप मैसेज एवं एसएमएस के माध्यम से कर भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही नगर की जनता नगर पालिका परिषद अकबरपुर की वेबसाइट पर जा के ऑनलाइन माध्यम से अपने कर का भुगतान कर सकती है। इसके अतिरिक्त पीओएस(POS) मशीन के माध्यम से भी नगरवासी अपने कर का भुगतान कर सकते हैं।

आयोजित कार्यक्रम में अकबरपुर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय जनप्रतिनिधि श्री चंद्र प्रकाश वर्मा, नगर पालिका परिषद अकबरपुर की अधिशासी अधिकारी श्रीमती बीना सिंह, बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अम्बेडकरनगर के क्षेत्रीय प्रमुख श्री महेन्द्र कुमार वर्मा, उप-क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुरेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कमलेश भास्कर सहित नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अधिकारी, कर्मचारी गण एवं बैंक के शाखा प्रमुख और अधिकारी गणों की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में अम्बेडकरनगर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री महेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होनें बैंक के ऑनलाइन माड्यूल की खूबियों को बारीकी से बताया। उन्होनें बताया कि यह माड्यूल बैंक द्वारा आम लोगों की सहूलियत के लिए तैयार किया गया है। इसका प्रयोग करके लोग मिनटों अपने लंबित करों का भुगतान कर सकते हैं एवं अपने बहुमूल्य समय की बचत कर सकते हैं। नगर पालिका के अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश वर्मा जी ने बैंक की इस पहल की सराहना की और भविष्य में हर संभव मदद करने का वादा किया। इसके उपरांत नगर पालिक परिषद अकबरपुर की अधिशासी अधिकारी श्रीमती बीना सिंह जी ने नगर पालिका की अपेक्षाओं से हमें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने नगर की जनता को सहज कर भुगतान के लिए एक प्लेटफार्म देना था। आज बैंक के साथ हुए इस समझौता ज्ञापन में हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं। अब हमारा अगला कार्य यह होगा कि अधिक से अधिक नगरवासी ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग करते हुए कर का भुगतान करें। नगर में तेजी से हो रहे विकासात्मक कार्यों के साथ-साथ हम चाहते हैं कि हमारा नगर डिजिटल क्षेत्र में भी अग्रणी रहे । 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा अम्बेडकरनगर क्षेत्र के उप-क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुरेश कुमार ने नगर पालिका की अपेक्षाओं को पूरा करने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह मात्र समझौता ज्ञापन ही नहीं बल्कि सेवा ज्ञापन भी है। यह हमारे लोगों को समर्पित सेवा प्रदान करने की दिशा में भी एक कदम है। बैंक चूँकि सेवा क्षेत्र से जुड़ी एक संस्थान है अतः हम समर्पित सेवा के साथ बैंकिंग प्रदान करने में विश्वास रखते हैं। उन्होनें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि नगरवासी अपने करों को जमा करने में अधिक से अधिक ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करेंगे और इसका लाभ उठाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ बड़ौदा के राजभाषा अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने किया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के बारे में:

20 जुलाई, 1908 को सर महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ III द्वारा स्थापित, बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के अग्रणी वाणिज्यिक बैंकों में से एक है। 63.97% हिस्सेदारी के साथ इसका मुख्य स्वामित्व भारत सरकार के पास है। बैंक पांच महाद्वीपों के 17 देशों में फैले 70,000 से अधिक टच पॉइंट के माध्यम से 150 मिलियन से अधिक के अपने वैश्विक ग्राहक आधार को सेवा प्रदान करता है। अपने अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्मों के माध्यम से, यह सभी बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को सहजता से प्रदान करता है। बैंक का बॉब वर्ल्ड मोबाइल ऐप ग्राहकों को एक ही ऐप के अंतर्गत बचत, निवेश, उधार और खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है। ऐप वीडियो केवाईसी के माध्यम से खाता खोलने की सुविधा देकर गैर-ग्राहकों को भी सेवा प्रदान करता है। बैंक का दृष्टिकोण उसके विविध ग्राहक आधार से मेल खाता है एवं विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करता है।

Post a Comment

0 Comments