देवरिया सदर बीआरसी पर 8 जनवरी 2025 को होगी शिक्षामित्रों की बैठक
निराला साहित्य संवाद,
देवरिया। जनपद के समस्त शिक्षा मित्रों की आवश्यक बैठक कल बुधवार 08 जनवरी 2025 देवरिया सदर BRC पर 12.30 बजे से रखी गई है । जिसमें सबकी उपस्थिति अनिवार्य हैं । बैठक मे शिक्षा मित्र के (पूर्व से लेकर वर्तमान) समस्त समस्याओं पर चर्चा, वार्ता होगी। सूचना सच्चिदानंद राव जिला संरक्षक आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन व जिला संयोजक शिक्षामित्र केयर समिति देवरिया तथा प्रभाकर द्विवेदी जिला प्रवक्ता आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन देवरिया ने दी ।
0 Comments