Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा के प्रतीक के रूप में मनाया जायेगा उत्तर प्रदेश दिवस—2025: जिलाधिकारी अविनाश सिंह

 


*यूपी दिवस पर आयोजित समारोह में होगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के लगेंगे स्टॉल: मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला* 

*स्कूल, कॉलेज के छात्र—छात्राओं सहित आम जनता एवं युवाओं को प्राप्त होगी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां*

*उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होगा वृहद ऋण मेला, युवाओं में ₹700 करोड़ से अधिक का ऋण का होगा वितरण।*

*उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन युवाओं को दर्जन भर प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाने का मिलेगा सुनहरा अवसर*

*अंबेडकरनगर (सू०वि०) 23 जनवरी 2025।* 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस—2025 के शुभ अवसर पर राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में *विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश* थीम पर आधारित भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

             इस अवसर पर बृहद ऋण मेला एवं वृहद रोजगार मेला के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं स्टॉल एवं प्रदर्शनी और हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें जनपद एवं राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं विकास की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जायेगा। सन् 2025 में, यह दिन खास महत्व रखेगा क्योंकि उसी समय प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का भी आयोजन किया जा रहा है, जो 13 जनवरी को प्रारंभ हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। उत्तर प्रदेश दिवस 2025, जनपद एवं राज्यवासियों के लिए अपनी पहचान और गौरव को मनाने का एक अद्भुत अवसर है। इसी के क्रम में जनपद अंबेडकर नगर में स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर उत्तर प्रदेश दिवस—2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जो प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा का प्रतीक होगा। यह आयोजन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, जानकारीपूर्ण स्टालों/प्रदर्शनियों और उपलब्धियों के सम्मान का संगम होगा।

*जानकारियों से भरपूर होंगें स्टॉल्स*

विभिन्न विभागों द्वारा उनकी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं और उपलब्धियों की स्टॉल एवं प्रदर्शनियां लगाई जायेगी, जो कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उनकी प्रगति एवं उपलब्धियों को दर्शाएंगी। इसके साथ ही कृषि विभाग, पशुपालन, डूडा, मत्स्य, समाज कल्याण, शिक्षा, मिशन शक्ति (प्रोबेशन विभाग), पंचायत विभाग, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उद्योग, एक जनपद एक उत्पाद योजना, सहित विभिन्न विभागों के विकासपरक  योजनाओं के  स्टॉल्स लगायें जायेंगे। आम जनता, स्कूल, कॉलेज के छात्र—छात्रायें सहित अन्य गणमान्य प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनपद एवं प्रदेश के प्रगति व योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



*सांस्कृतिक कार्यक्रम:*

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध संस्कृति को दर्शाने वाले शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।


*सम्मान एवं पुरस्कार वितरण:* 

विभिन्न क्षेत्रों/विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसी के साथ ही प्रत्येक विकासखंड से परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत  दो दो विद्यार्थियों (एक बालक–एक बालिका) को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।


*बृहद ऋण मेले का आयोजन*

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारंभ भी होगा इस अवसर पर प्रथम चरण में जनपद को प्राप्त लक्ष्य के अंतर्गत 175 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत ऋण वितरण के साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ₹700 करोड़ से अधिक का ऋण युवाओं में वितरित किया जाएगा।

*बृहद रोजगार मेले का आयोजन*

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में होगा बृहद रोजगार मेला का आयोजन, इस रोजगार मेले में लगभग दर्जन भर से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां करेगी प्रतिभाग। जिसमें जनपद के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

*इस वर्ष की थीम विकास व विरासत: प्रगति के पद पर उत्तर प्रदेश* 

उत्तर प्रदेश दिवस 2025 की "थीम विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" पर आयोजित होने वाला यह भव्य कार्यक्रम प्रदेश एवं जनपद की परंपराओं और आधुनिकता के बीच संतुलन को दर्शाती है। यह आयोजन जनपद की जनता को इसके विकास और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति प्रेरित करेगा।

Post a Comment

0 Comments