थाना आलापुर पुलिस टीम ने 4 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार के द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी एवं क्षेत्राधिकारी महोदय आलापुर के निर्देशन में थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.01.2025 को मु0अ0सं0 04/25 धारा 115(2)/70(2)/351(3)बी0एन0एस0 व 5(g)/6 पाक्सो एक्ट थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. लालू निषाद पुत्र रामनाथ निषाद उर्फ झब्बर उम्र 25 वर्ष 2. ऋतुराज पुत्र अमरजीत निषाद उम्र 24 वर्ष 3. साहिल निषाद पुत्र इन्द्रजीत निषाद उर्फ इन्दल उम्र 20 वर्ष 4. राहुल निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद उम्र 24 वर्ष निवासीगण ग्राम रूढ़ी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर को मुखबिर खास की सूचना पर मुस्तफाबाद पक्की नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
*नाम पता/अभियुक्त गण-*
1. लालू निषाद पुत्र रामनाथ निषाद उर्फ झब्बर उम्र 25 वर्ष ग्राम रूढ़ी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
2. ऋतुराज पुत्र अमरजीत निषाद उम्र 24 वर्ष ग्राम रूढ़ी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
3. साहिल निषाद पुत्र इन्द्रजीत निषाद उम्र 20 वर्ष ग्राम रूढ़ी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
4. राहुल निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद उर्फ इन्दल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रूढ़ी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –*
1.अभि0- लालू निषाद - मु0अ0स0 04/25 धारा 115(2)/70(2)/351(3)बी0एन0एस0 व 5(g)/6 पाक्सो एक्ट थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
2.अभि0 ऋतुराज- मु0अ0स0 04/25 धारा 115(2)/70(2)/351(3)बी0एन0एस0 व 5(g)/6 पाक्सो एक्ट थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
3.अभि0 साहिल निषाद- मु0अ0स0 04/25 धारा 115(2)/70(2)/351(3)बी0एन0एस0 व 5(g)/6 पाक्सो एक्ट थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
4. अभि0 राहुल निषाद- 1.मु0अ0स0 04/25 धारा 115(2)/70(2)/351(3)बी0एन0एस0 व 5(g)/6 पाक्सो एक्ट थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
2. मु0अ0सं0 257/2018 धारा 323,504,506 भादवि थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 राकेश कुमार
2.उ0नि0 ओमप्रकाश राय
3.उ0नि0 उस्मान गनी
4.म0उ0नि0 पूजा वर्मा
5.हे0का0 पवन यादव
6.का0 बृजेश यादव
7.का0 मनीष यादव
8.का0 मो0 अयूब
9.का0 विजय यादव
0 Comments