उत्तराखंड मांडल की मांग को लेकर हापुड़ में शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन
हापुड़ । 7 जनवरी 2025 को शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन जनपद हापुड़ के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिलाधिकारी महोदया जी के अति व्यस्त होने के कारण उनके करने पर A D M sir हापुड़ को मुख्यमंत्री जी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उत्तराखण्ड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक) सशोधन सेवा नियमावली 2019 की तरह प्रदेश में लगभग 50000 टैट सी टैट अनुभवीय शिक्षा मित्रों का भी मांग की गई A D M sir ने हमारे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम आपका यह ज्ञापन मुख्यमंत्री जी तक अवश्य पहुँचायेंंगे आप निश्चिन्त रहो आपका भविष्य उज्जवल हो इस अवसर पर संजय तोमर राजेश गहलोत नवीन कुमार राणा मौ यासीन मुसाहिद खान कृष्णा तोमर निर्मल शर्मा गीता इन्द्र भूषण शर्मा जी आदि उपस्थित रहे
0 Comments