Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना महरुआ पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 

थाना महरुआ पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना के  अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर।, पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक  (पश्चिमी) श्री विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भीटी के कुशल मार्गदर्शन में थाना महरुआ पुलिस टीम द्वारा, वादी रामचरन पुत्र स्व0 राजमणि तिवारी नि0 सरखने थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर की तहरीरी सूचना बाबत अज्ञात अभियुक्त द्वारा दुकान में घुसकर मोबाईल व 35 हजार छीन लेने के सम्बन्ध में दिनांक 22.01.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 08/2025 धारा -309(4),317(2) BNS से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तों की तलाश व माल बरामदगी हेतु टीम गठित कर तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सेमरी मोड दोस्तपुर से अभियुक्तगण मनीष कुमार वर्मा पुत्र विजयबहादुर वर्मा,उम्र करीब 23 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरी थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर । अंकुर शर्मा पुत्र स्व0 हरिनाथ शर्मा ,उम्र करीब 19 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरी थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर, को लूट की मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद करते हुए दिनांक 24.01.2025 को समय 07.14 बजे गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के पेश कर जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण मनीष कुमार वर्मा  पुत्र विजयबहादुर वर्मा उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना महरुआ अम्बेडकरनगर ।अंकुर शर्मा पुत्र स्व0 हरिनाथ शर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष नि0ग्राम सेमरी थाना महरुआ अम्बेडकरनगर । पंजीकृत अभियोग विवरण मु0अ0सं0 08/2025 धारा -309(4),317(2) BNS थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर ।

दो अदद मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया।गिरफ्तारकर्ता टीम(थाना महरुआ)  उ0नि0 शैलेन्द्रमणि द्विवेदी ,उ.0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी ,उ0नि0 अर्जुन ,उ0नि0 प्रकाश सिंह हे0का0 सचिन सिंह ,हे0का0 धीरज कुमार का0 धनन्जय प्रताप सिंह का0 जयप्रकाश मौर्या शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments