Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत सदस्य सूरज अहलादे ने सौंपा मांग पत्र

 


जिला पंचायत सदस्य सूरज अहलादे ने सौंपा मांग पत्र 

निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। सूरज अहलादे एडवोकेट 
सदस्य ज़िला पंचायत अम्बेडकर नगर ने जिला पंचायत सदन की बैठक में पहुँच कर अपने क्षेत्रवासियों की माँग को सदन में रखा। बेवाना में खेल मैदान , पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से उतरने के बाद भव्य गेट व बहलोलपुर बाज़ार तक सौंदर्यीकरण , कुढ़ा मोहम्मद गढ़ में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ,ताराखुर्द में पुलिस चौकी , रायपुर चौराहा , कुर्चा चौराहा , मक्खापुर चौराहा , नौगावा गोपालपुर मोड़  आदि जगहों पर सोलर लाइट , जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तोड़ी गई सड़को की मरम्मत की माँगो को प्रमुखता से रखकर कार्य पूरा किए जाने से सम्बन्धित मांग पत्र सौंपा ‌।

Post a Comment

0 Comments