Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्यवाही

 

निराला साहित्य संवाद,

आम्बेडकर नगर । प्रभारी चौकी शहजादपुर थाना अकबरपुर श्री अभिषेक त्रिपाठी द्वारा मोबाइल पर दी गयी सूचना के आधार पर मौहरिया फ्लाईओवर अकबरपुर पर आज दिनांक 30.11.2024 को प्रातः 11ः00 बजे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र वर्मा के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ओम प्रकाश एवं श्री दिनेश कुमार राय की टीम द्वारा पिकअप वाहन सं0-;यूपी 45टी 5570 पर विक्रयार्थ ले जाये जा रहे लहसुन का निरीक्षण किया गया। पिकअप वाहन पर वाहन चालक के साथ मौजूद खाद्य कारोबारकर्ता श्री हसन अली पुत्र श्री मुमताज अली ने बताया कि यह लहसुन नवीन मण्डी स्थल सिझौली स्थित अपने प्रतिष्ठान कैफ ट्रेडर्स से विक्रय हेतु ले जा रहे हैं। विक्रय हेतु ले जाये जा रहे लहसुन से सम्बन्धित क्रय/विक्रय रसीद मांगे जाने विक्रेता श्री हसन अली द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका।  

कार्टूनों में रखे लहसुन प्रथम दृष्टया चाइनीज प्रतीत होने एवं उनकी गुणवत्ता में संदेह होने पर विक्रयार्थ भण्डारित उक्त लहसुन का नमूना नियमानुसार संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया तथा नमूना संग्रहण के उपरान्त वाहन पर 32 कार्टूनों में रखे कुल लगभग 862 किग्रा0 लहसुन को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं में जब्त करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता श्री हसन अली की सुरक्षित अभिरक्षा में सौंप दिया गया। जब्त किये गये लहसुन का अनुमानित मूल्य रू0 172400 (एक लाख बहत्तर हजार चार सौ) है। नमूने की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही प्रचालित की जायेगी। 

(श्रवण कुमार त्रिपाठी)

सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2

 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

अम्बेडकरनगर।

Post a Comment

0 Comments