Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवजात शिशु बच्चियों को भेजा गया राजकीय बाल गृह शिशु लखनऊ

 

दो नवजात शिशु बच्चियों को भेजा गया राजकीय बाल गृह शिशु लखनऊ

निराला साहित्य संवाद,

अंबेडकरनगर । 10 अक्टूबर 2024 को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अंबेडकरनगर के संरक्षण आदेश के क्रम में जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर में उपचार हेतु संरक्षित दो नवजात शिशु बच्चियों को राजकीय बाल गृह शिशु लखनऊ में संरक्षण हेतु भेजा गया विगत दिनों थाना क्षेत्र महरुआ में एक नवजात लावारिस शिशु बालिका पाई गई थी जिसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था दूसरी नवजात बच्ची लावारिस मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की है जो थाना इब्राहिमपुर में पाई गई थी पुलिस द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला व उसकी नवजात बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था महिला को जिला प्रोबेशन अधिकारी अंबेडकर नगर के आदेश से अपना घर आश्रम लखनऊ में भेजा गया था तथा उसकी नवजात बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था दोनों नवजात बच्चियों के स्वस्थ होने पर बाल हितों के दृष्टिगत संरक्षण हेतु समुचित व्यवस्था के साथ राजकीय बल गृह शिशु लखनऊ भेजा गया इस मौके पर मुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश जिला बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी राकेश कुमार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम नायक वर्मा सदस्य गण मनोज कुमार तिवारी शकुंतला गौतम वीरेंद्र प्रसाद सिंह एस.एन.सी.यू. वार्ड की नर्स कुसुम व अन्य स्टाफ तथा समाजसेवी बरकत अली मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments