लखनऊ। , शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के उपरांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर शिक्षामित्रों की समस्याओं को अवगत कराया। साथ ही शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति मजबूत किए जाने को लेकर अपना पक्ष रखा। शिक्षामित्र उन्नयन गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी को शामिल होने हेतु आमन्त्रण पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र ही शिक्षामित्र उन्नयन गोष्ठी के आयोजन की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर हुई बैठक व मुख्यमंत्री जी से हुई मुलाकात सकारात्मक रही। उन्होंने बताया शिक्षामित्र निश्चिंत रहें शीघ्र ही शिक्षामित्रों को सुखद संदेश प्राप्त होगा ।
0 Comments