निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 03 अक्टूबर 2024जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सीएम डैशबोर्ड प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जनपद में कुल 20125 स्वीकृत आवासों के सापेक्ष 19881 को प्रथम किश्त, 19667 को द्वितीय किश्त तथा 17973 लाभार्थियों को तृतीय किश्त की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, अब तक 18573 (92.29 प्रतिशत) लाभार्थियों के आवास रूफ (छत) स्तर तक पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में स्वीकृत कुल आवासों के सापेक्ष 90.51 प्रतिशत(18216) आवासों का संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आवासों से संबंधित लाभार्थियों एवं अभी तक आवास निर्माण न प्रारंभ करने वाले लाभार्थियों को प्रेरित कर तीव्र गति से निर्माण कार्य करने/ प्रारंभ करने हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने योजना अंतर्गत लाभार्थियों के पात्रता जांच/ सत्यापन के अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा जांच में पात्र पाए गए लाभार्थियों के खाते में तत्काल प्रथम किश्त को अंतरित करने व उनके निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने के निर्देश पीओ डूडा को दिए। साथ ही उन्होंने अपात्र पाए गए लाभार्थियों से संबंधित सर्वेयर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाही हेतु पीओ डूडा को निर्देश दिए। जिलाधिकारी पीओ डूडा को आवास निर्माण कार्य की नियमित मानिटरिंग करने तथा लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण आवासों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा डूडा से संचालित पीएम स्वानिधि योजना अंतर्गत द्वितीय ऋण एवं तृतीय ऋण प्रगति संतोषजनक न होने पर रोष व्यक्त किया गया एवं स्वानिधि से समृद्धि शहरीपथ विक्रेताओं की प्रोफाइलिंग एवं उनके परिवार की आठ योजनाओं से अच्छादित कराए जाने की समीक्षा की गई, जिसमें वंचित प्रगति न होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं यह एक सप्ताह में लक्ष्यों को पूर्ण कराते हुए आगामी सप्ताह में पुन: समीक्षा बैठक के लिए विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी, पीओ डूडा, समस्त नगरी निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments