निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर । 28 अक्टूबर 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सामान्य प्रेक्षक श्री वी पी गौतम, व्यय प्रेक्षक श्री किरण टी ए, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ तथा मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में समस्त नोडल अधिकारी /अपर नोडल अधिकारी /सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 277- कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा विस्तार पूर्वक आगामी विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 की तैयारी के बारे में बिंदुवार जानकारी दिया गया। बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा समस्त नोडल अधिकारी/ अपर नोडल अधिकारी /सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 में लगाए गए समस्त कार्मिक दिए गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें जिससे आगामी विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को माननीय आयोग के निर्देशों का बेहतर अध्ययन कर लेने और निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं में माननीय आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस व अन्य संबंधित अधिकारियों को आगामी उप निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु बृहद स्तर पर स्वीप कार्यक्रमों का संचालन कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि सी विजिल ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित शिकायत कर सकता है जिसमें मौके की फोटो व वीडियो,आडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई विधान सभा उप निर्वाचन 2024 का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा एफएसटी, एसएसटी एवं वीडियो निगरानी टीमों सहित समस्त टीमों को क्रियाशील रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन में समस्त बूथों की वेब कास्टिंग होगी। जिसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय ने प्रेक्षक गण को आश्वस्त किया माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए माननीय आयोग के अपेक्षा के अनुरूप निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
0 Comments