
अम्बेडकर नगर,डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बध्द महाविद्यालयों की अंतर महाविद्यालयीय तैराकी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर, के आयोजकत्व में एकलव्य स्टेडियम अंबेडकर नगर में आज दिनांक 23 सितंबर, 2024 का शुभारंभ प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया ।इस प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह के मार्गदर्शन व कृष्ण कुमार विश्वकर्मा के कुशल संयोजन में किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 15 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिनमें श्री विनायक पी.जी.कॉलेज खजुराहट अयोध्या, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, नंदिनी नगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोंडा, भानमती स्मारक महाविद्यालय अकबरपुर, साकेत पी.जी. कॉलेज अयोध्या ,किसान पी.जी. कॉलेज बहराइच, के.एन.आई.पीजी कॉलेज सुल्तानपुर, गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर, गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय अयोध्या आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान गोंडा व अन्य महाविद्यालयों के 60 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न इवेंट में प्रतिभाग किया।4000 मीटर फ्री स्टाइल में विनायक पी.जी. कॉलेज खजुराहट के ऋषिकेश यादव ने प्रथम स्थान ,50 मी. फ्रीस्टाइल में नंदिनी नगर पी.जी. कॉलेज के विराट चौहान ने प्रथम स्थान ,नंदिनी नगर महाविद्यालय के ही ज्योति चौहान ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान ,50 मीटर बैक स्ट्रोक में अमन यादव नंदनी नगर प्रथम स्थान, 100 मी बैक स्ट्रोक में विराट नंदनी नगर प्रथम स्थान,200 मीटर बैक स्ट्रोक में अमित कनौजिया नंदनी नगर प्रथम स्थान, 800 मीटर फ्री स्टाइल आदर्श सिंह शांति स्मारक महाविद्यालय ,1500 मीटर फ्री स्टाइल देवेंद्र सिंह डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद सहित अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किया।पर्यवेक्षक के रूप में डॉ सिमेंद्र विक्रम सिंह तथा शिवकरण सिंह ने अपनी महिती भूमिका का निर्वाह किया। निर्णायक के रूप में सुधांशु सिंह, हरिशंकर पांडेय ,चंद्रिका मिश्रा तथा अभय मिश्रा ने निर्णयन के दायित्वों का सम्यक निर्वहन किया । संचालन डॉ सीमा यादव ने किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों व अन्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रो.सुधा ,डॉ अनूप डॉ रवींद्र कुमार वर्मा,डा नंदन सिंह, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ सतीश उपाध्याय, डॉ भानु प्रताप राय ,डा सुनीता सिंह ,सीता पांडेय, वी प्रिया एवं कर्मचारी व प्रतियोगी उपस्थित रहे।
0 Comments