श्याम चन्दर मौर्य जिला संवाददाता,
अंबेडकर नगर, 20 सितंबर 2024।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड कटेहरी के स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की उपस्थिति में जीविकोपार्जन के क्षेत्र में या किसी अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह की दीदियों का और समूह के अन्य सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जीविकोपार्जन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मसाला उद्योग,मुर्गी पालन, डेरी उद्योग, स्क्रब बनाने, फाइनल बनाने, जनरल स्टोर, दोना पत्तल बनाने,सिलाई करने, खड़ा मसाला पैकिंग से अच्छी खासी आय प्राप्त कर रही हैं।उन दीदीयो ने अपना अनुभव जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य लोगों के साथ में चर्चा की जिससे सभी को भी मार्गदर्शन प्राप्त हो। जिलाधिकारी महोदय ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य है कि समूह से जुड़कर सीसीएल और सीआईएफ की धनराशि लेकर स्वयं का रोजगार करें और लखपति बने,जो दीदी सामूहिक रूप से कार्य करना चाह रही हैं उनके लिए मनरेगा या किसी अन्य फंड के माध्यम से मुर्गी पालन के लिए मुर्गी शेड, पशु शेड, बकरी शेड के निर्माण के लिए प्रयास कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने दीदियों को आपसी सामंजस से एक दूसरे का सहयोग करते हुए निरंतर अपने रोजगार को आगे ले जाने हेतु प्रेरित किया गया। उनको अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व अच्छी पैकेजिंग/ ब्रांडिंग करने के साथ ही उनके भंडारण की उचित व्यवस्था करने को कहा जिससे उनके उत्पादों का अधिक से अधिक बाजार भाव प्राप्त हो। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
0 Comments