![]() |
*गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन*
अम्बेडकरनगर । 02 दिसंबर 2025 उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना बंधु ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश के खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के De-Novo पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन आज दिनाक 02 दिसम्बर 2025 को नियत स्थलों पर करा दिया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 12 के अन्तर्गत दिनाक 02 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनाक 06 जनवरी 2026 को किया जायेगा। आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली सम्बन्धित मतदेय स्थलों एव तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, अम्बेडकरनगर में निरीक्षण के लिये निःशुल्क उपलब्ध है।

0 Comments