*शिक्षामित्रों को 5 माह बाद भी नहीं मिला समरकैम्प का मानदेय*
*समरकैम्प मानदेय भुगतान को लेकर विभागीय अधिकारियों पर जानबूझकर विलंब करने का आरोप, भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी*
अम्बेडकर नगर। शिक्षामित्रों से मई व जून माह में जूनियर बेसिक स्कूलों में संचालित समरकैम्प में ड्यूटी तो करवा ली गई। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते 5 माह का समय बीतने के बाद भी शिक्षामित्रों को समरकैम्प के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। समरकैम्प का मानदेय 5 माह बीतने के बाद भी अभी तक न मिलने से जनपद के शिक्षामित्रों में आक्रोश व्याप्त है। समरकैम्प का मानदेय 5 माह बीतने पर भी भुगतान न किए जाने पर शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने नाराजगी जताई व समरकैम्प का मानदेय शीघ्र दिलाए जाने की मांग किया। जिलाध्यक्ष जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने विभागीय अधिकारियों पर समरकैम्प के मानदेय भुगतान को लेकर लापरवाही व मनमानी पूर्ण रवैया अपनाये जाने का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्रों के समरकैम्प के मानदेय भुगतान करने में जानबूझकर विलम्ब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वही शिक्षामित्रों का प्रतिमाह मानदेय भी समय से भुगतान न होने के कारण शिक्षामित्रों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक राम चन्दर ने जनपद के शिक्षामित्रों का मानदेय समय से प्रतिमाह भुगतान करने व समरकैम्प का मानदेय शीघ्र दिलाए जाने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों के समरकैम्प का मानदेय शीघ्र भुगतान न होने की स्थिति में शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
राम चन्दर मौर्य - जिलाध्यक्ष / जिला संयोजक शिक्षामित्र संगठन अम्बेडकर नगर।


0 Comments