Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अम्बेडकर नगर में 23 नवंबर 2025 को रात्रि 23.00 बजे से 26 नवंबर 2025 को रात्रि 20.00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक यातायात डायवर्जन

 

*अम्बेडकर नगर में 23 नवंबर 2025 को रात्रि 23.00 बजे से  26 नवंबर 2025 को रात्रि 20.00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक यातायात डायवर्जन*

अम्बेडकर नगर। श्रीमान् पुलिस माहनिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या के पत्र संख्याः  काफ-वाचक-वीवीआईपी(अयोध्या)/2025 दिनांक 19.11.2025 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 25.11.2025  माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के जनपद अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर ध्वजारोहण व श्रीरामजन्मभूमि/ हनुमानगढ़ी मंदिर दर्शन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है । उपरोक्त के दृष्टिगत यातायात के कुशल संचालन हेतु जनपद अयोध्या में दिनांक 23.11.2025 को रात्रि 23.00 बजे से दिनांक 26.11.2025 को रात्रि 20.00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक यातायात डायवर्जन कराये जाने की अपेक्षा की गयी है जिसके दृष्टिगत दिनांक 23.11.2025 को रात्रि 23.00 बजे से दिनांक 26.11.2025 को रात्रि 20.00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक भारी वाहनो का डायवर्जन जनपद अम्बेडकरनगर में लागू रहेगा एवं आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनो का डायवर्जन  भी लागू किया जायेगा (इमरजेंसी वाहनो को छोडकर) । 

*01.* जनपद गोरखपुर-संतकबीरनगर-बस्ती ,कलवारी से आकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को सम्हरिया चौराहा से  डायवर्ट करके इनामीपुर पुल से नीचे अकबरपुर होते हुए पुर्वांचल एक्सप्रेस वे से अपने गंतव्य को जायेंगे पुल बन्द होने के कारण आवागमन सम्भव नही है सम्बन्धित जनपद बस्ती वाहनों को अपने जनपद से डायवर्ट करेंगे तो घनघटा, बिड़हल घाट से अकबरपुर होकर अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों को रामनगर से डायवर्ट करके न्यौरी जलालपुर होकर मालीपुर सुरहुरपुर से पूर्वांचल एक्स-प्रेस-वे के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे ।

*02.* जनपद आजमगढ़, बसखारी से अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को न्यौतरिया बाईपास से पुर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट किया जायेगा ।

*03.* थाना अलीगंज क्षेत्र में स्थित सम्हरिया चौराहा से सेवा गंज बैरियर होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

*04.* थाना अहिरौली क्षेत्र में स्थित यादव नगर तिराहा से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन सुल्तानपुर रोड पर डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे ।

*05.* थाना भीटी क्षेत्र में स्थित चनहा चौराहा से अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को  भीटी बाजार होकर सुल्तानपुर रोड पर डायवर्ट किया जायेगा ।

*06.* अकबरपुर शहर के भारी वाहन तहसील तिराहा से डायवर्ट होकर शहजादपुर, गोहन्ना बाईपास से पूर्वांचल एक्सप्रेस से अपने गंतव्य को जायेंगे।

*07.* अकबरपुर शहर क्षेत्र में मालीपुर रोड बाईपास , जलालपुर रोड बाईपास , बसखारी रोड न्यौतरिया बाईपास , टाण्डा रोड कटरिया याकूबपुर बाईपास, पहतीपुर श्रवण क्षेत्र मोड़, दोस्तपुर रोड गोहन्ना चौराहा बाईपास, अन्नावा  तिराहा से डायवर्जन लागू रहेगा

Post a Comment

0 Comments