*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गोविन्द साहब मेला 2025 की समस्त तैयारियों को समय से करें पूरा– मुख्य विकास अधिकारी*
*भव्य और सुरक्षित गोविन्द साहब मेले की तैयारियाँ तेज़, अधिकारियों ने की तैयारी बैठक एवं किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण*
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर । 04 नवंबर 2025 आगामी 29 एवं 30 नवंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेला की तैयारियों को लेकर दिनांक 03 नवंबर 2025 को अपराह्न में निरीक्षण भवन गोविन्द साहब में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर एवं मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी आलापुर, क्षेत्राधिकारी आलापुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लगभग एक माह तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले की समस्त व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। बैठक में सफाई व्यवस्था, रेन बसेरा, कूड़ा निस्तारण, फॉगिंग, पेयजल, टॉयलेट स्थापना व साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, साइकिल स्टैंड, पोखर की सफाई, चेंजिंग रूम, नाव व गोताखोर, चिकित्सा व्यवस्था, खाद्य पदार्थ जांच, खोया–पाया केंद्र, फायर स्टेशन, अलाव, साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, आवागमन एवं परिवहन व्यवस्था जैसी सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टर एवं जोन में विभाजित कर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए तथा सफाई कर्मियों को यूनिफॉर्म में तैनात किया जाए। भीड़ प्रबंधन व फायर सेफ्टी की दृष्टि से विशेष तैयारी के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग स्थलों पर रेट बोर्ड लगाने, सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही स्पष्ट किया कि मेला क्षेत्र में प्राइवेट ड्रोन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। लोक निर्माण विभाग एवं जिला पंचायत विभाग को सभी मार्गों की मरम्मत कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, वहीं विद्युत विभाग को अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों की मरम्मत व विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। मेला प्रारंभ होने से 5 दिन पूर्व सिंगल विंडो सिस्टम प्रारंभ किया जाएगा, जिससे परमिशन संबंधी कार्य सुगमता से संपन्न हों। बैठक के अंत में बैठक में उपस्थित मेला समिति के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों से विगत मेलों से संबंधित फीडबैक लिया गया एवं आगामी मेले बेहतर ढंग से आयोजित किए जाने के संबंध में उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक के उपरांत पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments