*जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने पी. एम. सूर्य घर योजना में दिए तेजी लाने के निर्देश*
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकरनगर। 16 नवम्बर 2025 जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पीएम सूर्य घर/मुफ़्त बिजली योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 का 550 का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025–26 का 1391 का लक्ष्य भी प्राप्त हो चुका है, जबकि 2026–27 के 4528 के लक्ष्य के सापेक्ष 218 घरों पर सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 2159 भवनों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 31 मार्च 2026 तक 11,000 घरों पर सोलर पैनल स्थापित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए सभी विभागों को अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से सहमति पत्र प्राप्त कर उन्हें सोलर पैनल की स्थापना हेतु प्रेरित करें। साथ ही प्रत्येक विभाग में एक-एक प्रशिक्षित ऑपरेटर नियुक्त करते हुए पोर्टल पर समयबद्ध फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को अपने कार्यालय में आने वाले उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने और उन्हें योजना से लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। इसके अतिरिक्त, बैंकर्स को भी आवेदन निस्तारण में अनावश्यक विलंब न करने और त्वरित स्वीकृतियाँ प्रदान करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। अग्रणी जिला प्रबंधक को कमजोर प्रगति वाली बैंक शाखाओं की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बैंकवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएँ, जो लाभार्थियों एवं बैंक के बीच समन्वय स्थापित कर त्वरित लाभ सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा तथा योजना से जुड़े वेंडर उपस्थित रहे। नगर निकायों एवं विकास खंडों के अधिशासी अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाकर अपने घरों पर सोलर पैनल अवश्य लगवाएँ, जिससे बिजली बिल में बचत के साथ स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन मिल सके।

0 Comments