Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं के जन्म पर सकारात्मक सोच के लिए जागरूकता अभियान आयोजित

 

*मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं के जन्म पर सकारात्मक सोच के लिए जागरूकता अभियान आयोजित*

श्याम चन्दर मौर्य -जिला संवाददाता,

अम्बेडकरनगर ।12 नवंबर 2025शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12 नवंबर 2025 को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में “समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के जन्म को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना एवं महिला सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इनामीपुर टांडा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका हाई स्कूल बड़ेपुर, राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब टांडा, राजकीय बालिका हाई स्कूल बसिया, राजकीय हाई स्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर, रामलाल रामपुर इंटर कॉलेज सेवागंज, रामनाथ परमात्मा प्रसाद इंटर कॉलेज पतौना सहित कई विद्यालयों में कार्यक्रम संपन्न हुए।

       कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 101 अग्निशमन सेवा, 102 गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा, 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, 112 आपातकालीन पुलिस सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को यह प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवारों और समाज में बालिका जन्म पर खुशी मनाने के लिए जागरूकता फैलाएँ, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और गर्व की भावना सशक्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments