*त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली का समय सारणी के अनुसार होगा बृहद पुनरीक्षण*
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्रों को एकत्रित करने एवं उसके डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश*
श्याम चन्दर मौर्य (मान्यता प्राप्त पत्रकार) जिला संवाददाता,
अंबेडकर नगर। 20 नवंबर 2025
माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की संशोधित अधिसूचना के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला (पंचायत एवं नगरी निकाय) अंबेडकर नगर ने अवगत कराया की त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली का समय सारणी के अनुसार बृहद पुनरीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 18 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिन्ट करने की कार्यवाही, बी०एल०ओ० एवं पर्यवेक्षको को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हे तत्सम्बन्धी जानकारी देना, प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण उपर्युक्त दोनो कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समानान्तर चलाई गई। 19 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि। (01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलिति किये गए।) एवं 19 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन अवधि पूर्ण हुई है। इसी प्रकार 23 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि निर्धारित थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर से 13 अक्टूबर 2025 तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि निर्धारित की गई है। इसी तरह ड्राफ्ट नामावलियो की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना (निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण की कार्यवाही) 14 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक की जाएगी। निर्वाचक नामावलियो के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र / स्थलो का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियाँ कराने आदि हेतु 11 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक की अवधि निर्धारित की गई है।
23 दिसंबर 2025 को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन किया जाएगा। आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण दिनांक 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करना (01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार किये जाएगें) जिसकी निर्धारित तिथि 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 31दिसंबर से 06 जनवरी 2026 तक की जाएगी। दिनांक 07 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियां तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि निर्धारित की गई है।
दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हे मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने की कार्यवाही दिनांक 13 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक की जाएगी।
पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र / स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियाँ कराने आदि की अवधि दिनांक 30 जनवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 06 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में समय-सीमा नहीं बढ़ायी जायेगी।
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्रों को एकत्रित करने एवं उसके डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश*
अम्बेडकरनगर। 20 नवंबर 2025 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर दिनांक 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण एवं गणना प्रपत्रों को भरवाकर मतदाताओं से प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को अपराह्न 2:00 बजे तक कुल 1870776 मतदाताओं के सापेक्ष 1870710 (99.996%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 172579(9.22%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है। जिला निर्वाचन अधिकारी नाम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगे हुए समस्त बीएलओ एवं अन्य संबंधित कार्मिकों को मतदाताओं से गणना प्रपत्र को प्राप्त करने के साथ ही उसके डिजिटलाइजेशन के कार्य में तेजी सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।
विधानसभा कटेहरी में 405615 मतदाताओं के सापेक्ष 405607 (99.998%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 31528(7.77%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है।
विधानसभा टांडा में 344809 मतदाताओं के सापेक्ष 344770(99.989%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 41957(12.17%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है।
विधानसभा आलापुर में 354895 मतदाताओं के सापेक्ष 354893 (99.999%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 38685(10.90%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है।
विधानसभा जलालपुर में 420401 मतदाताओं के सापेक्ष 420392(99.998%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 44626(10.62%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है।
विधानसभा अकबरपुर में 345056 मतदाताओं के सापेक्ष 345048(99.998%) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 15783(04.57%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चूका है।
इसी के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को सूचित किया है कि मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर गणना प्रपत्र ऑनलाईन भी भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क (टोल फ्री नंबर 1950) संचालित है। जहां पर मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं।



0 Comments